रविवार को हुई जबरदस्त बारिश कारण जहाँ क्षेत्र की अन्य खड्डे उफान पर रही तो वहीं फतेहपुर खड्ड में भी पानी का तेज बहाब आया. जिसका वीडियो शाम करीब 5 बजे से सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमे प्रबासी पानी से निकलकर अपनी जान बचाते नजर आये. आपकी जानकारी को बता दें कि कुछ प्रबासी पिछले कुछ समय से फतेहपुर खड्ड किनारे झुग्गी डालकर डेरा लगाए हुए थे..