8 सितम्बर दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रोज़ रात को भालू घरों में घुसकर राशन सामग्री चट कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। 7 सितंबर की रात लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास ग्राम कोदाभाट में भालू एक ग्रामीण के रसोई घर में घुस गया और आराम से रखे हुए, राशन सामग्री खा गया। अचानक घर में भालू घुसने पर ग्रामीण डर के