हवा आदिवासी समाज के राष्ट्रीय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह में ना मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतर्गत के पूर्व विधायक मंटू पवार ने 114 कार्यकरणीय सदस्यों को शपथ दिलाया है। मंतू पवार ने कहा हल्बा हल्बी आदिवासी समाज का राष्ट्रीय महासभा का गठन आप सबके अथक सहयोग और मेहनत से संभव हो पाया है।समाज के हित में हर संभव काम करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।