Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 5, 2025
नोएडा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों के गांवों और हजारों फार्म हाउस में पानी भर गया है। करीब 35 हज़ार लोग ऊपरी इलाकों में शरण लेने को मजबूर हैं। कई गरीब परिवार सड़क किनारे पंडाल लगाकर रह रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। #Noida #YamunaFloods #FloodAlert #YamunaRiver #NoidaRain #Monsoon2025 #FloodRelief #HeavyRainAlert #DisasterUpdate #UPNews #NoidaFloods #YamunaWaterLevel #gbntoday