चौथ का बरवाड़ा में कुशालीदर्रा के पास नाले में एक कारबह गई।कार में सवार सभी लोग भी पानी में बह गए। वहीं सूचना पर पहुंची रबाजना डुगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार एक युवक का शव मिल गया।पानी में बहे अन्य लोगों की तलाश में पुलिस एंव एनडीआरएफ की टीम जुट गई।मध्यप्रदेश नम्बर की बलेनो कार हैं। कार में 4 से 5 लोग सवार बताए जा रहे है।