बड़वानी कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने ग्राम बोराली निवासी रामदास कन्नौजे की मृत्यु कृषि कार्य करते समय करंट लग जाने से हो जाने पर उनके निकटतम परिजन पत्नी श्रीमती रानूबाई पति रामदास कन्नौजे को व ग्राम घोडल्यापानी निवासी श्री प्रदीप पिता बलराम बारेला की मृत्यु कृषि कार्य करते समय खेत में खाद के छिड़काव के दौरान पैर फिसलने पर तालाब मे डुबने से मौत हुई थी।