खंडवा जिले के ग्राम सुतारखेड़ा में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में पंडित अभिषेक जी चोरे (रामनगर मिटावल वाले) के मुखारविंद से अमृतमयी वाणी सुनने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिल रहा है। सातवें दिन कथा में भक्तों ने सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष प्रसंग का श्रवण किया। जानकारी सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग मिली है।