थाना दिबियापुर क्षेत्र के वख्तावरपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने ही पिता से पैसों को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने निर्ममता की सारी हदें पार कर दीं। बीती रात बुधवार एवं गुरुवार करीब 2:30 बजे साहब लाल उर्फ़ कौवा (उम्र 28 वर्ष) ने पत्थर की चकिया का टुकड़ा तोड़कर अपने पिता गंगा सिंह के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मृतक की