वाराणसी विकास प्राधिकरण की सीमा में हुए विस्तार के बाद जनपद के करीब 700 गांव को प्राधिकरण में शामिल किया गया है। अब इन गांव में किसी भी घर या कमर्शियल निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण की अनुमति की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही विकास प्राधिकरण गांव कोई स्मार्ट बनने के लिए भी प्लान तैयार कर रहा है। विकास प्राधिकरण पंचायत विभाग के साथ मिलकर गांवों को स्मार्ट बनाएगा।