बांसजोर प्रखंड के बांसजोर पंचायत में ग्रामीणों द्वारा वोटिंग के ज़रिए जल सहिया का चुनाव शनिवार को किया गया, जलसहिया के लिए छः उम्मीदवार मैदान में रहे जिसके बाद वोटिंग कराया गया जिसमें पंचायत के उपमुखिया अनिता बड़ाईक जल सहिया के रूप में चुनाव जीती, इसके विरुद्ध सुषमा बड़ाईक, पुष्पा डांग, दीप्ती बाबा , एंजेला डांग सहित छह उमीदवार चुनाव मैदान में थी।