ई.अलीगंज प्रखंड में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। क्षेत्र में घंटों बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शनिवार को भी 5 से 6 घंटे तक बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान रहे। उक्त जानकारी 10 बजे दी गई। स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी-कभी तो कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहती है।