मरकच्चो प्रखण्ड स्थित सिमरिया पँचायत के ग्राम डुमरडीहा पासवान टोला जो लगभग 45 घरों के लोगों का आनेजाने का मात्र एक ही मुख्यमार्ग है जो पिछले कई वर्षों से खराब है और इसकी मरम्मती के लिए ग्रामीणों का कहना है की आज से पाँचवर्ष पूर्व कोडरमा बिधायक डॉ नीरा यादव को इसकी लिखित सूचना दियागया था ।