हायर ग्रेड पे को लेकर जारी नोटिफिकेशन पर हिमाचल में सियासत गरमा गई है।एक ओर जहां विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने में लगी है वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भी इसका विरोध कर रहे हैं।सोमवार को पीटरहाॅफ में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का घेराव किया और नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग की। इससे पहले सचिवालय में भी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया ।