बड़वारा पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिस पर NDPS एक्ट के तहत के दर्ज किया है,थाना प्रभारी केके पटेल से मिली जानकारी के अनुसार राजू प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति उम्र 40 साल निवासी निगहरा के कब्जे से 1 किलो 378 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है वही महाजन पिता सुखलाल केवट उम्र 50 साल की कब्जे से 261 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद ।