बकेवर थाना क्षेत्र के सराय मिठ्ठे सीएनजी पंप पर शनिवार करीब 1 बजे दिल्ली से महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ CNG पंप पर गैस भरवाने को लेकर भीङ लग गयी। महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु कार में गैस भरवाने के लिए सीएनजी पंप पर कहांसुनी हो गयी। आप तस्वीरों में साफ तौर से देख सकते हैं कि देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर जंग का मैदान बन गया।