गुरबक्शगंज थानाक्षेत्र के,अटौरा पुलिस चौकी के पास, रायबरेली फतेहपुर मार्ग पर,सोमवार को बाइक सवार ने स्कूटी सवार,दंपति और उसकी बेटी को टक्कर मार दिया। जिसमें वह स्वयं भी घायल हो गया, इस घटना में चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से,इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा ले जाया गया,यहां भर्ती कर चारों का इलाज किया गया,दो लोगों को गंभीर चोटेआई।