एबीवीपी ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन,गेट पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन,रिज़ल्ट में हो रही समस्याओं और गड़बड़ियों के विरोध में प्रदर्शन,यूनिवर्सिटी में अलग अलग वर्ग के रिज़ल्ट में धांधली का आरोप,हालही में प्रथम व तृतीय वर्ष सेमेस्टर में हर विषय मे बेक प्रमोट आया है,अच्छी पढ़ाई करने की बावजूद सभी के समान अंक परिणाम में संदेह जाहिर कर रहा।।