तहसील टहरौली क्षेत्र बंगरा बंगरी में आज सोमवार को समय शाम के 6 बजे किसान करन पटेल के कुएं में 3 फुट लंबा किंग कोबरा सांप गिर जाने से किसान कुएं से पानी की निकासी नहीं कर पा रहा है | सांप कुएं में गिर जाने की सूचना पर ग्रामीण सांप को देखने के लिए वहां जमा हो गए | किसान ने वन विभाग टीम को सूचना देकर सांप को पकड़वाने के लिए सूचना दी है |