पिछले दिनों 13 अगस्त को आई गानवी खड्ड की बाढ़ में कस्बे को तहस नहस कर दिया था। खड्ड पर लगाया गया पुल बह जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कत पेश आ रही थी। लेकिन आज वहां पर टेंपरेरी पुल लगाया गया है, जिससे लोगों की मुश्किल कुछ आसान हुई हैं। लोनिवि के XENशक्ति सिंह ने आज शनिवार करीब 5:00 बताया कि ज्योरी गानवी मार्ग को खोलने के लिए मशीनरी कम पर लगाई गई है।