देसी असलहे के साथ युवक अतीत सिंह की गिरफ्तारी की गई। मंगलवार 10:00 बजे थाना जाजमऊ प्रभारी ने जानकारी देते हो बताया कि अतीत सिंह युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से देशी असलह बरामद किया गया हैऔर उसके साथ कारतूस भी बरामद की गई है अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है