नर्मदापुरम के बांद्राभान रोड पर घानाबढ़ के पास बीते दिन एक दुकान से कालाबाजारी के शक में बीते दिन जब्त डीएपी और यूरिया के स्टॉक की जांच शुरू हो गई है।शुक्रवार को शाम 5 बजे कृषि उप संचालक जे आर हेडाऊ ने बताया कि नर्मदापुरम एसडीएम नीता कोरी ने जांच के लिए 11 सितंबर को चार सदस्यीय दल गठित किया। शुक्रवार शाम 4.30 बजे दल जांच करने घानाबढ़ स्थित दुकान पर जांच की।