कंधर सोलन रूट पर चलने वाली HRTC बस की रविवार को बैरल के समीप अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक की सूझबूझ से बस को पहाड़ी की तरफ एक चट्टान के साथ लगाकर रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सड़क रूटों पर ठीक बसें भेजी जाए। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।