जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक ली, आगामी स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया अभियान को बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ एनीमिया, टीबी, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।