बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर कस्बा में पिछले लगभग 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। लंबे समय से बिजली न आने के कारण कस्बे के दर्जनों घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। उमसभरी गर्मी से लोग बेहद परेशान हैं और आमजन राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विभाग की लापरवाही और कर्मचारियों की मनमानी के चलते जनता को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।