महोबा कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार समय तीन बजे आयोजित हुई। बैठक में सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, स्पीड ब्रेकर निर्माण और साइन बोर्ड लगाने जैसे अहम निर्णय लिए गए। डीएम ने स्कूली वाहनों की सघन जांच और डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।