पाकुड मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी अस्पताल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने मो. शाहीद अंसारी 45 को 8पुडिया 1.76 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹5790 नकद के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में रेलवे क्वार्टर व ट्रैक्टर शोरूम से चोरी की बात कबूली। NDPS एक्ट के तहत 231/25 केस दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी। टाउन थानेदार बबलू कुमार, CO ने सोमवार 1 बजे प्रेस वार्ता कर बताऐ ।