ऐतिहासिक छड़ी यात्रा दशनाम अखाड़ा चम्बा से मणिमहेश के लिए रवाना हो गई है। इस मौके पर एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने श्री दशनाम अखाड़ा पहुंचकर वहां स्थापित भगवान दत्तात्रेय की पूजा-अर्चना के बाद छड़ी अखाड़ा के महंत यतेंद्र गिरी को सौंपी। जिसके बाद यह छड़ी यात्रा मणिमहेश के लिए बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से रवाना हुई। छड़ी यात्रा अपने पहले पड़ाव पर पहुंच गई है।