रतलाम फसल बीमा का पर्याप्त राशि नहीं मिलने और अन्य समस्याओं नाराज किसानों ने सोमवार को अनोखा विरोध किया। समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन किसी प्रशासनिक अधिकारी को देने के बजाय बिलपांक स्थित विरुपाक्ष महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को अर्पण किया। किसानों ने भगवान से प्रार्थना की केंद्र सरकार व प्रदेश के सीएम व कृषि मंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करें।