खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोनखरी गांव की है, जहां निवासी युवक राम जी निषाद पुत्र राम लौट ने मंगलवार की दोपहर में बताया कि बीते रविवार को उसके मोबाइल का चार्जर नहीं मिल रहा था, वह खोजता हुआ गांव के चंद्रभान के पास गया तो तभी चंद्रभान का लड़का अर्जुन आ गया और गाली गलौज देने लगा, मना करने पर चंद्रभान और उसके पुत्र ने मारा पीटा, मुकदमा दर्ज हुआ है।