मैंहर तहसील का शा.उ.मा.वि.इटमा उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सतना व मैंहर जिले में अलग स्थान रखता है।लेकिन इस विद्यालय में अध्यनरत छात्र मीठा पानी उपलब्ध करवाने की मांग विगत कई माह से कर रहे थे।मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ व विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के प्रयास से मिली विद्यालय को यह सौगात।फिल्टर प्लांट का विधायक श्री चतुर्वेदी ने अपने हाथों स्व फीता काट किया शुभारंभ।