कोतवाली थाना से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोरिद वार्ड में शांतिघाट के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना गुरुवार की रात मिली थी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। और जुआ खेल रहे जुआरी गोपाल साहू, गजेंद्र साहू और धर्मेंद्र साहू को पकड़े। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी रकम 15400 रुपये, ताशपत्ती, एक कार को जब्त किया है।