नीमकाथाना इलाके की चला की ढाणी में एक खेत में सोमवार शाम को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पांच भेड़ें और दो बकरियां में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चला कि ढाणी निवासी पीड़ित नानगराम गुर्जर अपने खेत भेड़ चरा रहा था । उसी समय अचानक मौसम बदल गया और तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी । आकाशीय बिजली खेत में गिरी जिसके चलते पांच भेड़ें और दो बकरियों की मौत हो गई।