गंधवानी में आज रविवार शाम 6 बजे गंधवानी बाग रोड़ में दो बाईकों की जबरदस्त टक्कर हो गई घटना में घायल विरेन्द्र पिता इन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी डही को शरीर पर गंभीर चोटें लगने से 108 वाहन के ईएमटी राजेंद्र वास्केल पोइलेट भारत सिसोदिया के द्वारा बड़वानी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।