देव झुलनी एकादशी पर लूणो का चौक स्थित रघुनाथ मंदिर से आज प्रथम रेवड़ी प्रारंभ हुई। मार्ग में विभिन्न मंदिरों की रेवड़ियां जुड़ते हुए वृंदावन उद्यान बाईपास रोड पर सामूहिक संगम हुआ। इस दौरान नया चोंच मंदिर से वृंदावन उद्यान तक देव दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। यहां सभी रेवड़ियों की बुधवार शाम 6:00 बजे सामूहिक महाआरती संपन्न हुई।व्यवस्थाओं की....।