आज लग रहे पूर्ण चंद्र ग्रहण के कारण नगर के मंदिरों में परंपरा अनुसार कपाट बंद कर दिए गए।छोटे मंदिरों से लेकर बड़े देवालयों तक सभी में आज दोपहर 12:00 बजे से पट बंद किए गए।भानपुरा स्थित माँ दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के कपाट भी पुजारी श्री रघुनाथ योगी, मोहननाथ योगी एवं दीपक योगी द्वारा विधिवत बंद किए गए। अब ये कपाट कल प्रातः सोमवार सुबह 5:00 बजे पुनः खोले जाएंगे।