समाजसेवी सुनील खवाड़े के द्वारा अपने निजी कोष से महेशमारा के बच्चों को बिलासी में लगे जादू शो में जादू दिखाया गया। सुनील खवाड़े ने कहा कि जादू एक समय देश की जनता खासकर मध्य वर्गीय परिवार के लिए मनोरंजन का साधन होता था आज यह धूमिल हो रही है।नई जनरेशन को जादूगर की कहानी सुनाई जाती है पर उन्हें जादूगर की जादू नहीं दिखाई जाती है इन सब बातों को लेकर निर्णय लिया।