सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नरखेड़ पंचायत के कुलहड़िया गांव की विधवा महिला गुलाब बाई कुशवाहा ने अपनी पीड़ा लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा। गुलाब बाई ने बताया कि उसके घर की स्थिति बेहद जर्जर है। घर नीचले स्तर पर बना होने से बारिश का पानी सीधे घर में भर जाता है, जिससे बरसात के दिनों में परिवार को भारी परेशानियों का सामना।