गैसाबाद मार्ग पर कृष्णकुंज के पास आज गुरुवार रात करीब 9 बजे एक बाइक चालक सड़क पर गाय से टकरा गया घटना में गाय की मौके पर मौत हो गई वन्ही बाइक चालक सिम्मू आदिवासी भी अनियंत्रित होकर गिरा जिसे मामूली चोटें आई,बाइक क्षतिग्रस्त हुई है मौके पर मौजूद लोगों ने मदद की।