भूस्खलन के चलते अवरुद्ध पांगी-मनाली सड़क माल्हू नाला पुल के साथ छोटी व्हीकल के लिए बहाल कर दी गई है। मार्ग बहाल होने पर स्थानीय लोगों और बीच रास्ते में यात्रियों ने राहत की सांस ली है। चूंकि सड़क बहाली का कार्य जारी है। बहरहाल बड़े वाहनों के लिए भी इस सड़क को जल्द ही सुचारु कर देने की पूरी संभावना है।