रेस्क्यू लखनपुर गांव के पास टपरों पर किया गया है,,जहाँ पर शाम 5 बजे वन विभाग को सूचना मिली की गांव के टपरों के पास एक अजगर सांप घूम रहा है,,तब वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर ने रेस्क्यू टीम गठित कर मौके पर भेजी ,,रेस्क्यू टीम ने अजगर सांप का रेस्क्यू कर बेरखेड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 624 में सुरक्षित जंगल मे नदी में छोड़ दिया है।