गुरुग्राम में सोमवार दोपहर से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कादरपुर गांव के पास अरावली के साथ बना बांध टूट गया, जिससे गांव और आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां 2 से 5 फीट तक पानी भर गया है। यह बांध आखिरी बार 1971 में टूटा था, तब भी गुरुग्राम में बाढ़ आई थी।