पातेपुर के पिंडौता खुर्द गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी ने तीन परिवार के लोगों का आशियाना जलाकर बेघर कर दिया। शनिवार की देर शाम 7;46 बजे बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से हरेंद्र पासवान के घर में आग लगी थी। देखते ही देखते आग का विकराल रूप ने बगल के दो अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। 2 फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के सहयोग से आग बुझाया।