धरौदी गांव निवासी किरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी अगस्त 2024 में दुर्जनपुर गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति व ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और उसे जान से मारने की धमकी दी। आज सोमवार को मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार नरवाना सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।