ओबीसी महासभा के तत्वावधान में पूरे मध्यप्रदेश में ज्ञापन सौंपा गया,ओबीसी महासभा जिला ईकाई जबलपुर ने तहसील कार्यालय सिहोरा में अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र अहाके को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांग - ओबीसी आरक्षण 27% लागू करने,13% होल्ड हटाने, ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना कराने, संख्या के आधार पर सभी जगह हक अधिकार व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।