खरौंधी प्रखंड क्षेत्र के मझिगावां गांव स्थित भुइयां टोला आंगनबाड़ी केंद्र में की जा रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे बैठक कर आरोप लगाया कि केंद्र को नियमित रूप से नहीं खोला जा रहा है और केवल कागजों पर संचालन दिखाकर लाभुकों को उनका हक से वंचित कर दिया जा रहा है।