कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खण्डेह गांव के निकट खेतों में चल रहे एक जुए के फड़ में छापेमारी कर कुम्हरौडा मौदहा निवासी मोहम्मद बाकर, रतवा निवासी प्रेम नारायण और अमर सिंह वर्मा को गिरफ्तार किया है। करीब एक दर्जन से अधिक जुंआरी भागने में सफल हो गए। जिसके चलते गुसियारी निवासी अख्तर, मौदहा निवासी नौशाद और बाबू दीवान, गुसियारी निवासी रिजवान, परछा निवासी जु