बावल शहर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती से पेश आ रहा है। शुक्रवार को नगर पालिका सचिव की अगुवाई में मिनी सब्जी मार्केट पहुंची। जहां जेसीबी चलाकर दुकानों के सामने बने अवैध निर्माण को हटाया गया। दुकानों के सामने रखे सामान को ट्रैक्टर ट्रॉॉली में डाला गया। इस दौरान एसडीएम ने स्वयं सड़कों पर उतर कर दुकानदारों से अतिक्रमण नहीं करने की अपील की।