बेलदौर थानापुलिस ने शुक्रवार को बेलदौर नगर पंचायत के मछली बाजार में कार्रवाई करते हुए एक वारंटी एवं चार स्मैकर को गिरफ्तार कर सबों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी का पहचान पंचरासी गांव निवासी अर्जुन साह के पुत्र मन्ना कुमार के रूप में, जबकि स्मैकर का पहचान कुणाल कुमार, सुबोध कुमार, पांडव कुमार एवं अंकुश कुमार के रूप में की गई है।