सर्व धर्म क्षमा याचना कार्यक्रम सम्पन्न आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री बालाजी मेला महोत्सव कमेटी द्वारा सर्व धर्म क्षमायाचना समारोह विश्व मैत्री दिवस का आयोजन किया गया। श्री बालाजी मेला कमेटी के मुख्य संयोजक चन्द्र प्रकाश बैद ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को आचार्य के सानिध्य में सभी धर्म के धर्माचार्य ने कार्यक्रम को किया संबोधित।