गढ़ी उपखण्ड के सरेड़ी बड़ी में पशु चिकित्सालाया काफी समय से पिछले 7 वर्षों से जर्जर अवस्था पड़ा हुवा हे। गुरुवार दोपहर 1 बजे ग्रामीणों नेआक्रोश जताते हुवे बताया कि पशु चिकित्सक दीपक पाटीदार ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को कही बार अवगत कराया है। परंतु इसका कोई निराकरण नहीं निकला। वर्तमान स्थिति में देखें तो पशु चिकित्सालय बिल्कुल गिरने की अवस्था में है।